Wednesday, June 2, 2010

कनाडा का वीजा चाहिए तो पहले 'गुप्‍त' ब्‍योरा दें

  • कनाडा सरकार ने अपने वीजा फार्म पर भारतीय अधिकारियों से जो ब्‍योरे मांगे हैं, वे बेहद संवेदनशील कहे जा सकते हैं। रिटायर्ड और कार्यरत सैन्‍यकर्मियों से उनके कामकाज से संबंधित जो जानकारियां मांगी गई हैं, वे उनकी पूर्व तैनाती, यूनिट के नाम, उनकी स्थिति, ड्यूटी का ब्‍योरे और उनसे उपर के अधिकारियों के बारे में हैं।
  • जहां तक सेना के विधान की बात है, इन जानकारियों को एकदम 'गुप्‍त' माना जाता है और इनके बारे में संबंद्ध व्‍य‍क्ति को नहीं बताया जा सकता।
  • अनावश्‍यक रूप से दखल देने वाले इस फार्म में आवेदक से उसकी पिछली सेवा का पूरा रिकार्ड देने को कहा गया।

मांगे गए ब्‍योरे निम्‍न प्रकार हैं:-

  • किस संगठन या यूनिट में आपने सेवाएं दीं हैं। सेवा के दौरान इन इकाइयों का ठिकाना कहां था। इनका क्‍या भूमिका थी और आपकी जिम्‍मेदारी क्‍या थी? किस वक्‍त इन इकाइयों में रहे, इनकी तारीख बताएं?
  • जिस यूनिट या संगठन में सेवा दी, उसमें क्‍या रैंक थी। अपने से उपर वाले अफसर का नाम और पद बताएं। उस अफसर के कमांडर का नाम, पद और ठिकाना क्‍या था?
  • क्‍या आप उग्रपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले दस्‍ते के सदस्‍य थे। अगर थे, तो कब कहां यह कार्रवाई की गई? इस कार्रवाई के दौरान अपनी भूमिका के बारे में बताएं।
  • क्‍या आपकी यूनिट कैदियों या संदिग्‍ध उग्रपंथियों से तफ्तीश में शामिल थी? ऐसा है तो पूछताछ का तरीका क्‍या था और इसमें आपकी क्‍या भूमिका थी?
  • क्‍या ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार में शामिल थे?
  • आपकी जिम्‍मेदारियां क्‍या थी? गिरफ्तारी, छापेमारी, पूछताछ और अन्‍य कार्रवाइयों से जुड़ी विस्‍तृत जानकारियां मुहैया कराएं।

No comments:

यह आम भारतीय की आवाज है यानी हमारी आवाज...