Monday, September 12, 2011

कौन कहता हैं की कांग्रेस आज "गांधीवाद" के रास्ते को छोड़ चुकी हैं?

-एक व्‍यंग-

गाँधी: "कोई एक गाल पे तमाचा लगाए तो दूसरा गाल आगे करदो"
कांग्रेस: "कोई एक शहर में धमाका करे तो दुसरे शहर के लिए भी रास्ता खोल दो"


तो क्या हुआ जो कांग्रेस ने बाबा रामदेव के आन्दोलन को कुचलने के लिए आधी रात को रामलीला मैदान में पुलिस वेशधारी अपने 5000 गुण्‍डे भेज दिए?

तो क्‍या हुआ जो कांग्रेस ने अन्‍ना हजारे को तिहाड जेल भिजवा दिया और उन्‍हें हर प्रकार से प्रताडित करने की कोशिश की गई? तो क्‍या हुआ जो कांग्रेस ने बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, अन्‍ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी आदि देशभक्‍तों को बदनाम करने के लिए साम, दाम, दण्‍ड, भेद आदि सभी नीतियां अपनाते हुए उनके पीछे CBI, IB, ID, व NIA आदि सभी सरकारी सुरक्षा एजेंसियों को लगा दिया?


अब जब सभी सुरक्षा एजेंसियां इस काम में लगा दी जायेंगी तो आतंकवादी तो अपने नापाक मनुसूबों में कामयाब हो ही जायेंगे और इसका एकमात्र कारण है कांग्रेस और सिर्फ कांग्रेस, जो टाडा हो या बीजेपी द्वारा बनाया गया पोटा आतंकवादी विरोधी कानून हो, कांग्रेस ने सत्‍ता में आते ही पहला काम इसे हटाने का किया सिर्फ इसलिए कि मुसलमान कही नाराज ना हो जाए

आतंकवादियों के सम्बन्ध में कांग्रेस का गाँधीवादी रास्ता आज भी बरकरार हैं और आगे भी ऐसे ही बरकार रहेगा....

No comments:

यह आम भारतीय की आवाज है यानी हमारी आवाज...